Relationship Quotes in Hindi are very important to strengthen a relationship. Relationships play an important role to live happily in this world. The same person lives happily, whose relationship is true, and those whose relationship begins with meaning do not last long. Every day people keep searching for the Best Hindi quotes on Google so that they can read some new Hindi quotes. And those who like it are shared on social media platforms like Whatsapp and FaceBook.
Relationship Quotes in Hindi
मुलाकात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।
संभालना ही है तो रिश्ते संभालो, तस्वीर तो हर कोई संभाल के रखता है।
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है, और अगर स्वार्थ से हुई है तो टिकना मुश्किल है।
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते, और बदलता मौसम चाहे दिखाई ना दें, पर महसूस जरूर होते हैं।
Read – Cute Love Status in Hindi
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल, यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है।
रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाने पर बाकी कुछ नहीं रहता, यह वो कागज है जिसकी KARBON COPY नहीं होती।
Read – Happy Life Status in Hindi
आपका अपना सिर्फ वही है, जो आपके दर्द में आपके साथ हो।
रिश्ते अगर निभाने हो तो पचास ग्राम की जीभ को साठ किलो के शरीर पर हावी ना होने दे।
कड़वाहटें भी जरुरी है रिश्तों में, कौन साथ रहने की कोशिश करता है कौन नहीं पता चल जाता है।
इस दुनिया में सबसे वजनदार चीज मतलब है, ये निकलते ही बड़े से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।
आजकल रिश्ते तो सूर्यमुखी के फूलों की तरह हो गए है, जिधर ज्यादा फायदा मिले उधर ही घूम जाते हैं।
Read – Love Status in Hindi for Girlfriend
Final Words:-
We hope you liked all Hindi quotes. You can share any photo you like on social media. We keep bringing similar Best Hindi quotes and Hindi status. If you also like to read New Hindi quotes like this, then stay connected with this website.
The post Relationship Quotes in Hindi 2021 | True Relationship Quotes appeared first on statuslife.in.
Category : statuslife
Comments
Post a Comment