Happy New Year Shayari 2020, हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी 2020, नये साल की 40 सबसे बेहतरीन नया साल बधाई शायरियां
Happy New Year Shayari 2020, हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी 2020, नये साल की सबसे बेहतरीन नया साल बधाई शायरियां
हर किसी के जीवन में बहुत से लोग हैं लेकिन उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देना व्यस्त जीवन में मुश्किल है, लेकिन सोशल मीडिया साइटों का धन्यवाद कि उनके माध्यम से हैप्पी न्यू इयर विश करना बहुत ही आकर्षक और आसान हो गया।
यहां सैकड़ों हैप्पी न्यू ईयर शायरी हैं, जिन्हें हमने यहां दिया है जो हिंदी शायरी वेबसाइट पर नवीनतम हैं ताकि आप नए साल की किसी भी शायरी को चुन सकें। तो नए साल को सर्वश्रेष्ठ नाय साल की शायरी 2020 के साथ मनाएं जिसे आप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक पर साझा कर सकते हैं। हमने कुछ और शायरी को जोड़ा है जिसे आप अपने प्रियजन के साथ साझा करना पसंद करेंगे। New Year Hindi Shayari
दुनिया की सबसे बेहतरीन नये साल की शायरी का सबसे बड़ा संकलन
दोस्तों, परिवार, प्रियजनों आदि के लिए हिंदी में हैप्पी न्यू इयर शायरी का नवीनतम संग्रह हिंदी शायर वेबसाइट पर । नया साल हिंदी शायरी 2020 एक विशाल संग्रह एकत्रित किया गया है।
यदि आप हिंदी फ़ॉन्ट में बेस्ट न्यू इयर शायरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप उन्हें नीचे दी गई सूची से कॉपी कर सकते हैं। जो भी आपको पसंद हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2020 बस कॉपी करें और इसे अपने प्रेमी, प्रेमिका, समकक्ष, पति, पत्नी, सहयोगियों आदि को भेजें। यहां पर नये साल की बेहतरीन शायरियां मौजूद है।
Happy New Year 2020 Shayari
आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है।
अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे, यही आपसे गुज़ारिश है।
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
ना नया साल आने पर ना पुराना साल गुज़र जाने पर।
साल का आखिरी गुड़ मॉर्निंग
हैप्पी न्यू ईयर 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
नया साल बधाई शायरियां
देखते ही देखते इस साल का दिसंबर भी
तेरी तरह मेरी जिंदगी से गुज़र चुका है
कोई दूर हो जाता हैं मुझसे तो कोई बिछड़ जाता हैं
दर्द को आघोश में लिए ही मेरा हर साल आता हैं
साल आता है साल जाता है
कोई हँसता है कोई हमारी तरह तनहा रह जाता है
ये नहीं किसी को अपना बनाना नहीं चाहते
बस दर्द होता है जब अपना किसी और का हो जाता है
चुपके से दिसंबर ने ये सरगोशी की,
आ फिर से रुला दूँ तुझे… जाते जाते।
आप मांगो एक तारा और वो दे दे असमान सारा – नया साल मुबारक होहो दिल की खवाहिश पूरी आपकी
और मिले खुशियों का जहाँ सारा
Comments
Post a Comment